IPL 2025 में नहीं खेलेगा दिल्ली का धाकड़ खिलाड़ी, प्लेऑफ की रेस में टीम पर बढ़ा संकट!

IPL 2025 की वापसी के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जेक फ्रेजर मैकगर्क ने टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों से खुद को अलग कर लिया है। ESPNक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने अपने फैसले की जानकारी दिल्ली मैनेजमेंट को दे दी है। इससे टीम की प्लेऑफ की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि दिल्ली को अभी तीन अहम मुकाबले खेलने हैं।
दिल्ली कैपिटल्स इस समय 13 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर है और नेट रन रेट +0.362 है। ऐसे में प्लेऑफ में पहुंचने की पूरी संभावना है, लेकिन अब एक और विदेशी खिलाड़ी की गैरमौजूदगी टीम की रणनीति को कमजोर कर सकती है।
हालांकि मैकगर्क मौजूदा सीजन में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। उन्होंने खेले गए 6 मुकाबलों में सिर्फ 55 रन बनाए और 38 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा। खराब प्रदर्शन के चलते कप्तान अक्षर पटेल ने उन्हें अंतिम एकादश से बाहर कर दिया था, जबकि टीम ने उन्हें 9 करोड़ रुपये की भारी रकम में मेगा ऑक्शन में खरीदा था।
इस बीच टीम को अभी भी अन्य विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर भी चिंता है। मिचेल स्टार्क, फॉफ डु प्लेसिस और ट्रिस्टन स्टब्स ने अब तक अपनी भागीदारी की पुष्टि नहीं की है। दिल्ली को अपने अगले तीन मैच गुजरात टाइटंस (18 मई), मुंबई इंडियंस (21 मई) और पंजाब किंग्स (25 मई) के खिलाफ खेलने हैं। ऐसे में टीम की संभावनाएं अब काफी हद तक बचे हुए खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर टिकी होंगी।



