लखनऊ

एटा में 11 साल के मासूम की बर्बर हत्या

उत्तर प्रदेश के एटा जिले से इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां 11 साल के मासूम बच्चे अनुज कुमार की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या इतनी नृशंस थी कि बच्चे की आंखें फोड़ दी गईं, चेहरे, गले और पेट पर चाकुओं से वार किए गए और उसके प्राइवेट पार्ट को भी काट दिया गया। यह दर्दनाक वारदात एटा के मिरची थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव में आम के एक बाग में हुई। बुधवार सुबह अनुज अपने दो दोस्तों अजीत (11) और नितिन (12) के साथ शौच के लिए आम के बाग में गया था। तभी एक नकाबपोश हमलावर ने बच्चों पर हमला कर दिया। अनुज की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दोनों साथी घायल अवस्था में किसी तरह भागकर गांव पहुंचे और परिजनों को जानकारी दी। परिजन जब मौके पर पहुंचे तो हमलावर फरार हो चुका था।

अनुज के शव की हालत देखकर गांव में मातम छा गया। उसकी आंखें फूटी थीं, शरीर पर चाकुओं के कई घाव थे और सिर पर पत्थर से प्रहार किया गया था। मृतक अनुज अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। पिता सुनील कुमार दिल्ली में मजदूरी करते हैं और हाल ही में गांव लौटे थे। मां मिथलेश खेतों में काम कर घर चलाती हैं। तीन बहनों में इकलौते भाई की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आम के बाग के मालिक और बगल के खेत के मालिक को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। मृतक की मां की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस ने हमलावर की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की हैं। अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर इस अमानवीय हत्या का खुलासा किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button