DU छात्रसंघ अध्यक्ष रौनक खत्री का वीडियो वायरल, प्रशासनिक खिड़की तोड़ते दिखे

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ अध्यक्ष रौनक खत्री एक बार फिर विवादों में हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे यूनिवर्सिटी परिसर में एक ऑफिस की खिड़की तोड़ते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो खुद रौनक खत्री ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से साझा किया है।
वीडियो के साथ रौनक ने लिखा कि “छात्रों को अपनी बात कहने के लिए प्रशासन के सामने बार-बार झुककर क्यों बोलना पड़ता है? आखिर कॉलेज छात्र का ही तो है।” उन्होंने कहा कि उनकी मांग है कि कॉलेजों में स्टूडेंट-फ्रेंडली माहौल बनाया जाए, जहां छात्रों की बातों को बिना अपमानित किए सुना जाए।
रौनक खत्री पहले भी छात्रों के मुद्दों को लेकर आक्रामक रुख अपनाने के लिए चर्चा में रह चुके हैं। हालांकि, इस बार उनका तरीका विवादित होता दिख रहा है। वीडियो को लेकर कई लोग समर्थन में तो कई विरोध में भी नजर आ रहे हैं। अब देखना यह है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन इस घटना पर क्या कार्रवाई करता है।


