
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दरभंगा पहुंचे, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। राहुल गांधी का अंबेडकर हॉस्टल के छात्रों से संवाद का कार्यक्रम था, लेकिन जिला प्रशासन ने उन्हें हॉस्टल जाने से रोक दिया। प्रशासन ने अचानक हॉस्टल परिसर में धारा 144 लागू कर दी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तीन किलोमीटर पहले ही रोक दिया।
विवाद बढ़ने पर राहुल गांधी ने काफिला छोड़ दिया और पैदल ही अंबेडकर हॉस्टल की ओर निकल पड़े। रास्ते में उन्होंने आम लोगों से मुलाकात की और अभिवादन स्वीकार किया। हॉस्टल पहुंचकर उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार पिछड़े वर्गों पर अत्याचार कर रही है और उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा।
राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना की मांग को दोहराते हुए कहा कि देश की सरकार केवल 5–10% अमीरों के लिए काम करती है और बाकी 90% को अनदेखा कर रही है। उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस उन्हें रोकना चाहती थी, लेकिन जनता की शक्ति के चलते वह रुके नहीं। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रशासन और नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कार्यक्रम किसी भी हाल में करने की बात कही।



