उत्तर प्रदेश

यूपी कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला: बनेगा सीड पार्क

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई यूपी कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक में प्रदेश में बीज प्रसंस्करण के लिए चौधरी चरण सिंह के नाम पर “सीड पार्क” बनाने का निर्णय लिया गया। यह परियोजना 270 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी और इससे लगभग 15,000 लोगों को रोजगार मिलेगा।

सीड पार्क में हाइब्रिड बीज तैयार किए जाएंगे, जिससे कृषि उत्पादन डेढ़ गुना तक बढ़ने की उम्मीद है। राज्य में बीज उत्पादन वर्तमान में 40 लाख कुंतल है, जबकि जरूरत 70 लाख कुंतल की है। परियोजना में 10 क्लाइमेट जोन के तहत पार्क बनाए जाएंगे और 36 कंपनियों ने रुचि जताई है।

बैठक में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की सराहना की गई, वहीं दुग्ध उद्योग के विकास के लिए “यूपी दुग्धशाला नीति” को भी मंजूरी दी गई। नई दुग्ध इकाइयों को 35% तक अनुदान मिलेगा।

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने ग्राम सभाओं की आय बढ़ाने और बारातघरों के निर्माण में 60-40 के अनुपात में सहायता देने की घोषणा की। नागरिक उड्डयन निदेशालय में संविदा कर्मियों के वेतन पुनर्निधारण को भी मंजूरी दी गई।

Related Articles

Back to top button