उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। संडीला क्षेत्र के हरदलमऊ गांव के पास एक तेज़ रफ्तार ट्रक और ऑटो रिक्शा की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और वह कई बार पलट गया।
कासिमपुर के औरामऊ गांव निवासी रंजीत ऑटो चालक थे और गुरुवार सुबह 10 सवारियों को लेकर संडीला जा रहे थे। रास्ते में सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई। मृतकों में रंजीत, अरविंद (मल्हनखेड़ा), अंकित (बहदिन), और फूलजहां (बेहटा मुजावर) शामिल हैं। दो अन्य की पहचान अभी नहीं हो सकी है।
हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को संडीला सीएचसी में भर्ती कराया और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ऑटो में क्षमता से अधिक सवारी और अधिक रफ्तार के कारण संतुलन बिगड़ने से यह दुर्घटना हुई। सीओ संडीला सत्येंद्र सिंह ने बताया कि पहचान प्रक्रिया जारी है।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





