नालंदा: छत पर सो रहे बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या

बिहार के नालंदा जिले में एक बुजुर्ग की हत्या से हड़कंप मच गया है। यह वारदात हिलसा थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव की है, जहां 75 वर्षीय सुरेश यादव को बदमाशों ने छत पर सोते समय गोली मार दी। मंगलवार रात सुरेश यादव अपने घर की छत पर सो रहे थे, तभी बदमाश पीछे से सीढ़ी के सहारे ऊपर चढ़े और उन पर गोली चला दी। गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हमलावर वारदात के बाद फरार हो गए।
परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के बेटे ने गांव के ही एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस का मानना है कि यह हत्या किसी पुराने विवाद का नतीजा हो सकती है। फिलहाल पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश जारी है। इस घटना से गांव में तनाव और डर का माहौल बना हुआ है।



