राजनीति

व्योमिका सिंह की जाति पर टिप्पणी से गरमाई सियासत

भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह और एयर मार्शल अवधेश भारती को लेकर की गई जातिगत टिप्पणी के बाद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव घिरते नजर आ रहे हैं। यूपी की सियासत में इस बयान के बाद हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बयान को सेना का अपमान बताते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है। इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब राम गोपाल यादव ने एक सार्वजनिक मंच से कहा कि यदि कुछ लोगों को पता चल जाता कि विंग कमांडर व्योमिका सिंह ‘जाटव’ हैं और एयर मार्शल अवधेश भारती ‘यादव’ हैं, तो वे उन्हें भी गालियाँ देने से नहीं चूकते। उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर भारत में खासकर उत्तर प्रदेश में जाति, धर्म और वर्ग के आधार पर फर्जी मुकदमे, एनकाउंटर, गैंगस्टर एक्ट और पोस्टिंग्स की जा रही हैं।

इस बयान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने X (पूर्व ट्विटर) पर कड़ी आपत्ति जताते हुए लिखा, “सेना की वर्दी जातिवादी चश्मे से नहीं देखी जाती। सेना का हर जवान राष्ट्रधर्म निभाता है, न कि किसी जाति या मजहब का प्रतिनिधि होता है।” उन्होंने इसे समाजवादी पार्टी की संकीर्ण सोच और तुष्टिकरण की राजनीति का उदाहरण बताया। बढ़ते विवाद के बीच राम गोपाल यादव ने सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “मुख्यमंत्री ने मेरा पूरा बयान सुने बिना ही ट्वीट कर दिया। जिस मुख्यमंत्री की नाक के नीचे दलितों, अल्पसंख्यकों और पिछड़ों पर अत्याचार हो रहे हैं, उन्हें आत्ममंथन करना चाहिए।” उन्होंने कुछ मीडिया चैनलों पर सत्ता पक्ष के पक्षपात का आरोप भी लगाया।

Related Articles

Back to top button