पटना एयरपोर्ट पर मुसाफिर के बैग से मिले दो जिंदा कारतूस

पटना के जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर शनिवार को एक बड़ी सुरक्षा चूक सामने आई। इंडिगो की फ्लाइट से हैदराबाद होते हुए मस्कट जा रहे यात्री मोहम्मद राशिद अख्तर के बैग से दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। एयरपोर्ट पर बैग स्कैनिंग के दौरान इंडिगो के एक सीनियर एक्जीक्यूटिव को शक हुआ, जिसके बाद बैग की तलाशी ली गई।
तलाशी में कारतूस मिलने से हड़कंप मच गया। पूछताछ में मोहम्मद राशिद ने कहा कि उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि उसके बैग में कारतूस कैसे आए। राशिद मस्कट की एक निजी कंपनी में मजदूरी करता है और वह पटना से हैदराबाद होते हुए विदेश जा रहा था।
एयरपोर्ट थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ शुरू कर दी है। जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कारतूस बैग में कैसे पहुंचे और इसके पीछे कोई साजिश तो नहीं। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।



