उत्तर प्रदेश

बिजनौर में अपराधियों का पीछा करते वक्त नहर में करंट से कांस्टेबल की मौत

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में ड्यूटी के दौरान बहादुरी दिखाते हुए एक कांस्टेबल की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा शुक्रवार रात तब हुआ जब नगीना रोड स्थित गढ़ी चौराहे पर एक ट्रक चालक से मारपीट कर रहे अपराधियों की सूचना पर पुलिस रिस्पांस व्हीकल (PRV) के कांस्टेबल मनोज (38 वर्ष) और गंगा राम मौके पर पहुंचे। अपराधी फायरिंग करते हुए कार में बैठकर फरार हो गए।

भागते वक्त अपराधियों की कार सलामाबाद-भरैरा मार्ग पर बिजली के खंभे से टकराकर नहर में गिर गई। दोनों कांस्टेबल अपराधियों को पकड़ने के लिए नहर में कूद गए, लेकिन हादसे के कारण बिजली का तार टूटकर पानी में गिर गया, जिससे नहर में करंट फैल गया। करंट की चपेट में आने से कांस्टेबल मनोज की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, गंगा राम को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने बताया कि तत्काल बिजली आपूर्ति बंद कराई गई और दोनों कांस्टेबलों को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया। मौके पर ही चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव झाल निवासी नीरज नामक एक अपराधी को घायल अवस्था में पकड़ लिया गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।

नीरज के दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने कई टीमें गठित कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। मृतक कांस्टेबल मनोज के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button