उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के इजरी गांव से एक हृदयविदारक हादसे की खबर सामने आई है, जहां तिलक समारोह की खुशियां मातम में बदल गईं। शनिवार की शाम एक तेज रफ्तार बोलेरो ने दरवाजे पर खेल रहे चार वर्षीय मासूम कार्तिक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कार्तिक अपने मामा के तिलक कार्यक्रम में अपनी मां के साथ शामिल होने ननिहाल आया हुआ था।
मूल रूप से मलकौली गांव निवासी कार्तिक के मामा नीलेश गुप्ता का तिलक समारोह था। घर के बाहर तैयारियों के बीच कार्तिक दूसरे बच्चों के साथ खेल रहा था, तभी उसकी मां किसी काम से घर के अंदर चली गई। इसी दौरान देवरिया की ओर से तेज गति में आ रही बोलेरो ने कार्तिक को रौंद दिया। हादसे के बाद चालक बोलेरो लेकर फरार हो गया।
परिजन घायल बच्चे को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दर्दनाक हादसे के बाद गांव में मातम छा गया। गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने चालक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए देने से इनकार कर दिया।
सूचना पर पहुंचे एसडीएम श्रुति शर्मा और सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी ने ग्रामीणों को समझाया और कार्रवाई का भरोसा दिया। अधिकारियों के आश्वासन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस ने बोलेरो की पहचान कर ली है और चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस की टीमें आरोपी चालक की तलाश में जुट गई हैं। मासूम की मौत ने पूरे परिवार और गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





