सपा सांसद का हमला: “कर्नल सोफिया को आतंकवादियों की बहन कहना अपमानजनक

अयोध्या: समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ सांसद अवधेश प्रसाद ने मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री कुंवर विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर की गई विवादास्पद टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि “इतिहास रचने वाली एक जांबाज महिला अधिकारी को आतंकवादियों की बहन कहना देश और सेना दोनों का अपमान है।”
कर्नल सोफिया कुरैशी ने हाल ही में विदेश सचिव विक्रम मिस्री के साथ ऑपरेशन सिंदूर को लेकर मीडिया को जानकारी दी थी। इसके बाद भाजपा नेता विजय शाह ने कथित तौर पर उन्हें आतंकवादियों की बहन कहा, जिससे विवाद खड़ा हो गया। शाह के बयान पर सपा नेता ने मांग की कि उन्हें मंत्री पद से हटाया जाए और भाजपा उन्हें पार्टी से बाहर करे।
सपा कार्यालय, लखनऊ में इस बयान के विरोध में पोस्टर लगाए गए जिन पर लिखा था, “सोफिया का अपमान, देश का अपमान है। बीजेपी देश से माफी मांगो।” सपा का कहना है कि देश की बेटियों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हालांकि, मंत्री विजय शाह ने सफाई में कहा कि उनके बयान को गलत संदर्भ में प्रस्तुत किया गया और उनका आशय कर्नल कुरैशी की बहादुरी की सराहना करना था।
इस पूरे विवाद पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पलटवार करते हुए सपा सांसद राम गोपाल यादव की हालिया बयानबाज़ी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना को जातिवादी चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए। सेना का हर जवान देश के लिए होता है, किसी जाति या धर्म के लिए नहीं।


