रामगोपाल यादव की सेना पर जातिगत टिप्पणी पर भड़का राष्ट्रीय लोकदल
प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय बोले– सेना को बांटना राजनीतिक स्वार्थ, बयान के लिए मांगे माफ़ी
निश्चय टाइम्स, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं वरिष्ठ समाजवादी नेता प्रो0 रामगोपाल यादव द्वारा भारतीय सेना पर की गयी टिप्पणी की घोर निंदा एवं भर्त्सना करते हुये राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने कहा कि भारत की सेना विश्व की सर्वोच्च सेनाओं में से एक है जिसमें सभी भारतीय है और भारतीय सेना को जाति में बांटना दुखद एवं निंदनीय है यह कृत्य उनके राजनीतिक स्वार्थ को दर्शाता है।
श्री राय ने कहा कि कोई व्यक्ति चाहे वह किसी भी दल या संगठन का हो, को सेना पर टिप्पणी करने से बचना चाहिए और खासतौर से सपा महासचिव जो कि प्रो0 भी है जो पढे लिखे की श्रेणी में सर्वोत्तम आता है उनके द्वारा इस तरह का कृत्य अपेक्षा के विपरीत है। उन्होंने कहा कि प्रो0 रामगोपाल यादव को देश एवं देश की सेना से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा भारत की वीरांगना बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गयी टिप्पणी भी अशोभनीय एवं घोर निंदनीय है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना को किसी भी जाति धर्म, संप्रदाय या किसी बंधन में नहीं बांधा जा सकता है क्योकि राष्ट्र जाति एवं धर्म से ऊपर है। इस तरह के बयान से देशवासियों और सेना का मनोबल गिरता है।
