Uncategorized

पाकिस्तान के लिए जासूसी: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा केस में वृंदावन कनेक्शन आया सामने

हरियाणा के हिसार निवासी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का गंभीर आरोप लगा है और अब इस केस में वृंदावन से चौंकाने वाला कनेक्शन सामने आया है। सेना पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक, ज्योति लगातार वृंदावन के एक युवक के संपर्क में थी। इसी आधार पर रविवार को सेना पुलिस वृंदावन पहुंची और स्थानीय थाना पुलिस के साथ उस युवक का मोबाइल नंबर साझा किया। सेना पुलिस के लौटने के बाद अब स्थानीय पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है, ताकि यह पता चल सके कि क्या वह भी किसी जासूसी नेटवर्क का हिस्सा था।

फोन कॉल से जुड़ा शक

सेना पुलिस को ज्योति की कॉल डिटेल खंगालने पर यह जानकारी मिली कि वह वृंदावन के एक युवक से लगातार संपर्क में थी। यह युवक कौन है, क्या करता है और क्या वह भी जासूसी गतिविधियों में शामिल था, इन सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि यह युवक ज्योति के नेटवर्क का अहम हिस्सा हो सकता है।

साइबर सेल और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी

पुलिस ने ज्योति के मोबाइल और लैपटॉप की फोरेंसिक जांच शुरू कर दी है। साथ ही उसके बैंक खातों और ट्रांजेक्शन पर भी नजर रखी जा रही है। जांच एजेंसियों को शक है कि ज्योति को जासूसी के लिए विदेशी फंडिंग मिल रही थी। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि वह कई बार पाकिस्तान और एक बार चीन की यात्रा कर चुकी है, जिसमें लक्ज़री खर्चे शामिल थे।

 सोशल मीडिया के जरिए जासूसी का नया चेहरा

हिसार के एसएसपी ने बताया कि खुफिया एजेंसियों के पास इनपुट थे कि PI(O) यानी पाकिस्तानी खुफिया ऑपरेटिव्स भारतीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को टारगेट कर रहे हैं। इन्हें पैसे और पहचान के बदले अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए रिक्रूट किया जा रहा है। ज्योति भी इसी सोशल मीडिया जाल में फंस गई

 अन्य मोबाइल फोन की तलाश

पुलिस का कहना है कि ज्योति के पास से कुछ और मोबाइल फोन की बरामदगी बाकी है, जिनमें पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से हुई संवाद और डेटा ट्रांसफर की जानकारी छिपी हो सकती है। इस केस में कई और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी संदिग्ध दायरे में हैं।

सोशल मीडिया पर प्रियंका नामक एक युवती ने पोस्ट करके दावा किया कि ज्योति सिर्फ उसकी दोस्त थी। उसे ज्योति की जासूसी गतिविधियों की कोई जानकारी नहीं थी। वहीं, प्रियंका के पिता ने बताया कि वह ज्योति के साथ नहीं, बल्कि किसी और दोस्त के साथ पाकिस्तान के करतारपुर गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button