उत्तर प्रदेश

आगरा: करणी सेना कार्यकर्ताओं को थर्ड डिग्री, घरों में तोड़फोड़

दो चौकी प्रभारियों पर गिरी गाज, पुलिस आयुक्त की सख्त कार्रवाई

आगरा — करणी सेना के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस द्वारा की गई थर्ड डिग्री और बुलडोजर कार्रवाई अब आगरा पुलिस महकमे के लिए बड़ी सिरदर्द बन गई है। घटनाओं के वीडियो वायरल होने और राजनीतिक दबाव बढ़ने के बाद पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने दोनों मामलों में सख्त प्रशासनिक कदम उठाते हुए संबंधित चौकी प्रभारियों को हटा दिया है।

 ताजगंज: करणी सेना कार्यकर्ताओं पर थर्ड डिग्री का आरोप

12 मई को नौफरी गांव, ताजगंज में महाराणा प्रताप जयंती के कार्यक्रम को लेकर करणी सेना युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा पहुंचे थे। पुलिस ने कार्यक्रम की पूर्व अनुमति न होने का हवाला देते हुए आयोजन नहीं होने दिया।

कार्यक्रम के बाद आरोप लगे कि 11 करणी सैनिकों को एकता चौकी ले जाकर थर्ड डिग्री दी गई। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके घरों में भी तोड़फोड़ की, और उन्हें बिना किसी कारण शारीरिक और मानसिक यातना दी। इस मामले से जुड़ी वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिससे माहौल गर्म हो गया।

घटना के विरोध में सांसद राजकुमार चाहर और विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने भी पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर की। इसके बाद पुलिस आयुक्त ने एडीसीपी से जांच कराई, और जांच रिपोर्ट के आधार पर एकता चौकी प्रभारी नीलेश कुमार को हटा दिया गया। उनकी जगह अब दिल्ली गेट चौकी प्रभारी अभिषेक को तैनात किया गया है।

 ट्रांस यमुना: बुलडोजर से दुकान ढहाने पर कार्रवाई

दूसरी घटना ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस-1 की है, जहां स्टेशनरी की दुकान को बुलडोजर से माल सहित ढहा दिया गया। दुकान स्वामी का कहना था कि उसकी दुकान में लाखों का माल था, जिसे बिना उचित प्रक्रिया के तबाह कर दिया गया

स्थानीय लोगों और पीड़ित परिवार ने चौकी प्रभारी धनंजय सिंह पर मिलीभगत और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। मामले की जांच के बाद धनंजय सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है। पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट किया कि अनुचित कार्रवाई करने वाले अफसरों को बख्शा नहीं जाएगा

राजनीतिक और सामाजिक प्रतिक्रिया

करणी सेना से जुड़े संगठनों ने इसे हिंदू अस्मिता पर हमला बताते हुए राज्य सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग की है। स्थानीय राजनीतिक प्रतिनिधियों ने भी चेतावनी दी है कि यदि पीड़ितों को न्याय नहीं मिला तो सड़क से सदन तक आंदोलन होगा।

Related Articles

Back to top button