उत्तर प्रदेशक्राइम

कासगंज लौटते वक्त मजदूरों से भरी पिकअप पलटी

एक की मौत, सात घायल — गड्ढे ने ली जान

सीतापुर/कासगंज — यूपी के दातागंज रेलवे क्रॉसिंग के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में 20 वर्षीय कुलदीप नामक मजदूर की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए। यह सभी मजदूर कासगंज पुलिस लाइन में टेंट लगाने का काम निपटाकर सीतापुर लौट रहे थे।

 कैसे हुआ हादसा?

बताया गया कि पिकअप वाहन जैसे ही दातागंज रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचा, उसका एक पहिया गड्ढे में चला गया, जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया। पलटने के बाद मजदूरों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में मौके पर ही कुलदीप पुत्र अवधराम (20) निवासी गांव पलोड़िया, थाना रेउसा, मौत का शिकार हो गया

 घायलों की सूची

हादसे में घायल हुए मजदूरों की पहचान इस प्रकार है:

  • दशराज (16) पुत्र बैजनाथ

  • अमरजीत (20) पुत्र राम किशोर

  • अजय (22) पुत्र कौशल

  • अनुज (20) पुत्र कमलेश

  • श्याम किशोर (22) पुत्र संतोष

  • करीरी खां

  • बरकत अली (30) पुत्र हसन निवासी बिडोली

सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है। सभी की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

 पुलिस कार्रवाई और जांच

हादसे की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप को खाई से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
श्याम किशोर, जो हादसे में घायल हुए, ने बताया कि मृतक कुलदीप तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी उसी पर थी

पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या पिकअप ओवरलोड थी, और सड़क की हालत को लेकर भी विभाग से रिपोर्ट मांगी जा सकती है।

Related Articles

Back to top button