बिहार
किशनगंज-सिलीगुड़ी रूट पर ट्रेन में लगी आग

बिहार के किशनगंज जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. कटिहार रेल डिवीजन के गायसल रेलवे स्टेशन पर आज सिलीगुड़ी-राधिकापुर डेमू पैसेंजर ट्रेन संख्या 75720 के इंजन में अचानक आग लग गई. ट्रेन किशनगंज की ओर आ रही थी. गायसल स्टेशन पहुंचते ही यात्रियों ने कोच से धुआं उठता देखा और तुरंत इसकी सूचना दी. आग की खबर मिलते ही स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. यात्री और रेलकर्मी घबरा गए. रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू हुआ.

राहत की बात यह रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग की लपटों और धुएं के कारण कुछ देर के लिए स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई.



