गोंडा

शौर्य दिवस पर नवाबगंज में तिरंगा यात्रा

जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले का भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए मुंहतोड़ जवाब दिया। इस वीरता की गूंज पूरे देश में सुनाई दी और नवाबगंज कस्बे में इसे शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर नगर में एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और भाजपा नेता शामिल हुए।

कस्बे में आयोजित इस यात्रा का नेतृत्व नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल राजपूत ने किया। यात्रा की शुरुआत नगर पंचायत से होकर मुख्य चौराहे तक हुई, जहां इसका समापन हुआ। यह आयोजन जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को न्याय दिलाने और सेना की वीरता को सम्मान देने के उद्देश्य से किया गया।

इस यात्रा में सांसद मुकेश राजपूत, अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य, भाजपा जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा समेत कई प्रमुख नेता और गणमान्य नागरिक शामिल हुए। यात्रा के दौरान देशभक्ति गीतों की गूंज, हाथों में लहराते तिरंगे और “भारत माता की जय” के नारों से माहौल जोश और गौरव से भर गया।

भारतीय सेना द्वारा किए गए मिसाइल हमलों में कई आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया। इससे न केवल पाकिस्तान को बड़ा नुकसान हुआ बल्कि देशवासियों के हौसले भी बुलंद हुए। नवाबगंज की तिरंगा यात्रा इस राष्ट्रीय भाव को एक जन-उत्सव का रूप देने का प्रयास थी।

इस आयोजन में कमल भारद्वाज, आदेश राठौर, योगेंद्र सिंह राठौड़, सुदेश, बबलू वैश्य, गजेंद्र सिंह ठाकुर (संकिसा), लंबे गुप्ता सहित बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया और भारतीय सेना के प्रति सम्मान प्रकट किया।

Related Articles

Back to top button