चिनहट में गरजा एलडीए का बुलडोजर

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर चिनहट और गोमती नगर विस्तार क्षेत्र में अवैध निर्माणों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। प्रवर्तन ज़ोन-5 की टीम ने चिनहट के अनौरा कला क्षेत्र में लगभग 35 बीघा क्षेत्रफल में फैली तीन अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया, जबकि गोमती नगर विस्तार में एक चार मंज़िला अवैध भवन को सील किया गया।
तीन अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर
जोनल अधिकारी माधवेश कुमार के अनुसार, चिनहट क्षेत्र में सलमान खान व अन्य द्वारा द्वारका इन्क्लेव नामक अवैध कॉलोनी लगभग 10,000 वर्गमीटर क्षेत्र में विकसित की जा रही थी। इसी क्षेत्र में मोहित जसवानी व अन्य द्वारा 26,000 वर्गमीटर, तथा शेखर सिंह व अन्य द्वारा 52,000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अनधिकृत प्लॉटिंग की जा रही थी।
बिना ले-आउट स्वीकृति के की जा रही इन प्लॉटिंग्स के खिलाफ विहित न्यायालय में वाद दायर कर ध्वस्तीकरण आदेश प्राप्त किया गया था। आदेश के अनुपालन में एलडीए प्रवर्तन टीम ने प्राधिकरण पुलिस और स्थानीय थाने की मदद से इन कॉलोनियों में बनाई गई सड़कों, नालियों, बाउंड्री वॉल, साइट ऑफिस आदि को ध्वस्त कर दिया।
गोमती नगर विस्तार में अवैध निर्माण सील
प्रवर्तन ज़ोन-1 के जोनल अधिकारी विपिन कुमार शिवहरे ने जानकारी दी कि गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-1 में प्रवीन त्रिवेदी और पूर्णिमा त्रिवेदी द्वारा भूखंड संख्या 1/967 और 1/966A पर चार मंज़िला भवन का अवैध निर्माण कराया जा रहा था। लगभग 210 वर्गमीटर क्षेत्र में बने इस भवन को न्यायालय के आदेश के अनुपालन में सील कर दिया गया।
एलडीए की अवैध निर्माणों पर सख्ती जारी
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने कहा कि शहर में अवैध निर्माणों और प्लॉटिंग के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। नागरिकों से अपील की गई है कि वे केवल प्राधिकृत योजनाओं और स्वीकृत नक्शों के आधार पर ही निर्माण कार्य कराएं।


