भारत में भी कई राज्यों में मिले मरीज – जानिए कहां कितने मामले
दुनियाभर में कोरोनावायरस का नया वैरिएंट JN.1 एक बार फिर से चिंता का विषय बनता जा रहा है। सिंगापुर, थाईलैंड और हांगकांग जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर कोविड-19 मामलों में अचानक उछाल देखा गया है। हालांकि इन देशों में अभी लॉकडाउन या किसी सख्त पाबंदी की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन स्वास्थ्य एजेंसियां सतर्कता बरतने की सलाह दे रही हैं।
सिंगापुर में पिछले एक सप्ताह में कोरोना के मामलों की संख्या 14,200 तक पहुंच गई है। यहां नए वैरिएंट्स LF.7 और NB.1.8 प्रमुख रूप से फैल रहे हैं। औसतन प्रतिदिन 100 से 133 नए मामले सामने आ रहे हैं।
थाईलैंड में भी सोंगक्रान फेस्टिवल के बाद कोरोना केस बढ़े हैं। दो प्रमुख शहरों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। चूंकि बड़ी संख्या में भारतीय टूरिस्ट थाईलैंड जाते हैं, इसलिए यह आंकड़ा भारत के लिए भी चिंता का विषय हो सकता है।
हांगकांग में पॉजिटिविटी रेट 1.7% से बढ़कर 11.4% हो गई है। यहां कोविड से 30 लोगों की मौत भी हो चुकी है, जिनमें अधिकतर बुजुर्ग थे।
चीन में भी स्थिति बिगड़ रही है। बीते सप्ताह में केस दोगुने हो गए हैं। चीनी स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मामलों की संख्या पिछली गर्मी के आंकड़ों को पार कर चुकी है।
भारत में स्थिति:
हालांकि भारत में अभी स्थिति गंभीर नहीं है, लेकिन 2025 में अब तक 257 केस सामने आ चुके हैं। जिन राज्यों में मामले मिले हैं उनमें ओडिशा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और गुजरात शामिल हैं। सभी मरीजों में लक्षण सामान्य हैं।
गुरुग्राम और फरीदाबाद:
गुरुग्राम में 31 वर्षीय महिला और 62 वर्षीय पुरुष में संक्रमण की पुष्टि हुई है। दोनों ने हाल में कोई यात्रा नहीं की थी और फिलहाल आइसोलेशन में हैं। फरीदाबाद में एक सिक्योरिटी गार्ड पॉजिटिव पाया गया है।
गुजरात:
यहां 15 नए केस सामने आए हैं, जिनमें 13 अहमदाबाद और 1 राजकोट से है। सभी मरीजों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
महाराष्ट्र:
यहां जनवरी से अब तक 132 केस, जिनमें से 126 मरीज अकेले मुंबई से हैं।
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि JN.1 वैरिएंट फिलहाल गंभीर नहीं है, लेकिन सतर्कता जरूरी है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.