लखनऊ में सनसनी: CBI दफ्तर के अंदर सब-इंस्पेक्टर पर धनुष-बाण से हमला

लखनऊ के हजरतगंज स्थित केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) कार्यालय में शुक्रवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। यहां तैनात सब-इंस्पेक्टर (SI) वीरेंद्र पर एक व्यक्ति ने धनुष-बाण से हमला कर दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घायल एसआई वीरेंद्र को तत्काल सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। कई वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल पहुंचकर हालचाल ले चुके हैं।
सूचना मिलते ही हजरतगंज पुलिस हरकत में आई और तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह हमला 1993 में दर्ज एक पुराने रेलवे भ्रष्टाचार मामले से जुड़ा बताया जा रहा है। उस समय सीबीआई ने रेलवे में भ्रष्टाचार को लेकर एक ट्रैप केस दर्ज किया था, जिसके कारण आरोपी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि हमलावर ने पुरानी रंजिश में यह हमला किया। आरोपी की पहचान और पृष्ठभूमि की जांच की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि वह व्यक्ति उस समय रेलवे कर्मचारी था या उस केस से किसी अन्य रूप में जुड़ा हुआ था।
हजरतगंज पुलिस ने वीरेंद्र की तहरीर पर आपराधिक मुकदमा दर्ज कर लिया है और अब पुराने दस्तावेजों की गहन जांच शुरू कर दी है। साथ ही सीबीआई दफ्तर की सुरक्षा व्यवस्था को भी लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।



