प्रयागराज : मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग को कार ने मारी टक्कर

* घायल बुजुर्ग को अस्पताल ले जाने के लिए गाड़ी में बैठाया, मौत होने पर रास्ते में फेंका, परिजनों ने किया चक्का जाम
प्रयागराज। रसूलाबाद घाट पर मॉर्निंग वॉक के लिए निकले 65 वर्षीय पेंटर फूलचंद भारती को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार चालक घायल बुजुर्ग को अस्पताल ले जाने की बात कहकर गाड़ी में बैठा तो लिया, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। इसके बाद शव को मेहदौरी एसटीपी के पास नया पुरवा कछार में फेंककर आरोपी फरार हो गया।
फूलचंद अपने पीछे पत्नी, सात बेटियां और एक बेटा कन्हैया को छोड़ गए हैं। पोस्टमार्टम के बाद गुस्साए परिजनों ने तेलियरगंज चौराहे पर शव रखकर तीन घंटे तक चक्का जाम किया और 50 लाख रुपये मुआवजे व आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की।
मौके पर पहुंचे सीपी श्यामजीत सिंह और पुलिस ने परिजनों को न्याय का आश्वासन दिया, तब जाकर जाम खत्म हुआ। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। शाम को फूलचंद भारती का अंतिम संस्कार रसूलाबाद घाट पर कर दिया गया।


