भारत बनी दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

जल्द तीसरे स्थान पर पहुंचेगा देश: नीति आयोग
नई दिल्ली: नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद देश की अर्थव्यवस्था को लेकर एक अहम बयान सामने आया है। नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने बताया कि भारत अब विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। उन्होंने कहा कि हम 4 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था हैं और यह कोई अनुमान नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) द्वारा जारी आंकड़ों पर आधारित है। सुब्रह्मण्यम ने कहा कि “भारत आज जापान से भी आगे निकल चुका है। अब केवल अमेरिका, चीन और जर्मनी ही हमसे ऊपर हैं। यदि हम अपने मौजूदा आर्थिक मार्ग पर स्थिर रहते हैं, तो अगले 2.5 से 3 वर्षों में हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे।
उन्होंने आगे कहा कि भारत इस समय एक ऐसे ऐतिहासिक मोड़ पर खड़ा है, जहां आने वाले 20-25 वर्षों में वह तेज़ी से प्रगति कर सकता है। इसका कारण देश की जनसांख्यिकीय संरचना है, जो हमें विकास का बड़ा अवसर देती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘विकसित भारत’ की परिकल्पना साकार होती दिख रही है। सीईओ ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों से अनुरोध किया है कि वे अपने-अपने स्तर पर “विकसित भारत 2047” के लिए एक विजन डॉक्यूमेंट तैयार करें। उन्होंने कहा, “यह एक लंबी यात्रा है, जिसमें सभी राज्यों की सक्रिय भूमिका जरूरी है।”
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने भी बयान दिया। उन्होंने कहा, “भारत ने जापान को पीछे छोड़ते हुए विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का स्थान प्राप्त कर लिया है। यह एक बड़ी छलांग है और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहिए।” देश की इस उपलब्धि को न केवल आर्थिक क्षेत्र में, बल्कि वैश्विक मंच पर भी एक बड़ी मान्यता माना जा रहा है। अब सभी की नजरें इस ओर हैं कि भारत किस गति से तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में आगे बढ़ता है।



