ताजमहल को उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप

बम निरोधक दस्ते ने की 3 घंटे तक तलाशी, नहीं मिला कुछ संदिग्ध
आगरा: शनिवार सुबह ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। केरल से पर्यटन विभाग को भेजे गए ई-मेल में ताजमहल को आरडीएक्स से उड़ाने की बात कही गई थी, जिसके बाद ताजमहल परिसर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया। तीन घंटे तक बम निरोधक दस्ते, सीआईएसएफ, ताज सुरक्षा बल और पुलिस बल ने ताजमहल के चप्पे-चप्पे की सघन तलाशी ली। यह धमकी भरा ई-मेल शनिवार सुबह करीब 7 बजे केरल से सव्वाकू शंकर नामक व्यक्ति की आईडी से यूपी टूरिज्म, दिल्ली पुलिस और एक अधिकारी अभय श्रीवास्तव को भेजा गया था। मेल में दोपहर 3:30 बजे तक ताजमहल को उड़ाने की चेतावनी दी गई थी। इस सूचना के तुरंत बाद सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं।
दोपहर 1 बजे से ताजमहल परिसर में स्निफर डॉग, बम स्क्वॉड, और सैकड़ों सुरक्षाकर्मियों की टीमों ने मुख्य गुंबद, मस्जिद, बगीचों और दालानों में तलाशी शुरू की। पर्यटकों को इस दौरान पैन जैसे छोटे सामान तक ले जाने की अनुमति नहीं दी गई।
तीन घंटे की सघन तलाशी के बावजूद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद और सीआईएसएफ कमांडेंट वैभव कुमार दुबे पूरे तलाशी अभियान की निगरानी में जुटे रहे। सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि यह मेल हॉक्स (झूठा) अलर्ट साबित हुआ है और साइबर सेल इसकी जांच में लग गई है कि मेल भेजने वाले की मंशा क्या थी और वह कौन था।
पर्यटकों को इस तलाशी के दौरान किसी तरह की घबराहट या परेशानी न हो, इसके लिए अधिकारियों ने संयम के साथ पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया। कुछ पर्यटकों ने जब पूछताछ की तो उन्हें बताया गया कि सुरक्षा कारणों से यह एक नियमित ड्रिल है। यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि भारत की धरोहरों की सुरक्षा को लेकर एजेंसियां बेहद सतर्क हैं और किसी भी खतरे को नजरअंदाज नहीं किया जा रहा।


