नशे में धुत कार चालक ने मचाया तांडव

बच्ची समेत तीन लोग घायल, मौके पर लोगों ने पकड़ा आरोपी
कानपुर के किदवई नगर इलाके में शनिवार देर रात एक शराबी कार चालक ने तेज रफ्तार में वाहन चलाकर बड़ा हादसा कर दिया। बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने हुए इस हादसे में छह वर्षीय बच्ची समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना रात करीब 12:30 बजे की है, जब राजेश गुप्ता के मकान में स्थित नमकीन दुकान का कर्मचारी धर्मेंद्र दुकान बंद कर रहा था। उसी समय तेज रफ्तार कार ने पहले एक रिक्शा, फिर खड़ी वैगनआर और अंत में धर्मेंद्र को शटर के पास ही रौंद दिया। हादसा इतना भयानक था कि कार के एयरबैग खुल गए।

रिक्शे में बैठी बच्ची और उसके परिजनों को सिर पर गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने जानकारी दी कि कार चालक मोहक कयाल, जो किदवई नगर वाई ब्लॉक का निवासी है, को मौके पर ही पकड़कर हिरासत में ले लिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चालक नशे में पूरी तरह धुत था और भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पहले जमकर धुनाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया।
इंस्पेक्टर धर्मेंद्र राम ने पुष्टि की है कि घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है और चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। यह इलाका पहले भी तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आ चुका है। कुछ महीनों पहले ही एच ब्लॉक में एक वैन ने स्कूटी सवार पिता-बेटी को टक्कर मारी थी, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हुए थे।



