
दो अधिवक्ता घायल, एक की हालत गंभीर
लखनऊ के वजीरगंज क्षेत्र स्थित रेजीडेंसी के पास शनिवार देर रात दो वकीलों के गुटों में जबरदस्त फायरिंग हुई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। फायरिंग में दोनों पक्षों के एक-एक अधिवक्ता को गोली लगी, जिसमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
घटना उस वक्त हुई जब अधिवक्ता दिलीप सिंह के चैंबर में उनके रिश्तेदार कुंवर अंबिका सिंह उर्फ डब्बू (निवासी मड़ियांव) मौजूद थे। उसी दौरान मलिहाबाद निवासी अधिवक्ता साकिब हसन कुछ साथियों के साथ वहां पहुंचे। पहले दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस और गाली-गलौज हुई, जो देखते ही देखते हाथापाई और फिर गोलीबारी में बदल गई।
अंबिका सिंह को गोली कंधे में जबकि साकिब हसन को गर्दन में लगी, जिसके बाद दोनों वहीं गिर पड़े। साथी वकीलों ने उन्हें तुरंत केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां साकिब की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव, एसीपी चौक राजकुमार सिंह और इंस्पेक्टर वजीरगंज राजेश त्रिपाठी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर फायरिंग का आरोप लगाया, जिस पर पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए स्थिति को शांत किया।

पुलिस जांच में सामने आया है कि इस विवाद की जड़ छह महीने पुरानी दुश्मनी है। तब भी दोनों पक्षों के बीच काफी कहासुनी और विवाद हुआ था, जिसका बदला लेने के उद्देश्य से फायरिंग की आशंका जताई जा रही है। इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी के अनुसार, गोलीबारी दोनों ओर से हुई है। पुलिस अब घटना में प्रयुक्त असलहों की तलाश में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। दोनों पक्षों से लिखित शिकायत मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।


