तेंदुए का कहर: छत पर सो रही महिला पर हमला

बहराइच।उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में वन्यजीवों का आतंक एक बार फिर देखने को मिला है। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के सुजौली रेंज अंतर्गत अयोध्यापुरवा गांव में शनिवार रात करीब डेढ़ बजे एक तेंदुए ने छत पर सो रही महिला पर हमला कर दिया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना के बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई है। जानकारी के अनुसार, जाहिरा नाम की महिला अपने बच्चों के साथ छत पर सो रही थी, तभी एक खूंखार तेंदुआ दीवार फांदकर छत पर चढ़ आया और अचानक जाहिरा पर झपट पड़ा। महिला की चीख-पुकार सुनकर बच्चे जाग गए, लेकिन तब तक तेंदुआ जानलेवा हमला कर चुका था। जाहिरा की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद तेंदुआ महिला के शव को घसीटते हुए छत से कूद गया। गांव वालों ने शोर मचाया, डंडे और टॉर्च लेकर हांका लगाया, जिससे तेंदुआ डरकर भाग निकला। लेकिन तब तक गांव में दहशत का माहौल बन चुका था। लोग अपने घरों से निकलने से डर रहे हैं और बच्चों को लेकर चिंतित हैं।
सूचना मिलते ही सुजौली वन क्षेत्राधिकारी रोहित कुमार और एसओ सुजौली हरीश सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वन विभाग ने तत्काल राहत के तौर पर पीड़ित परिवार को ₹5,000 की आर्थिक सहायता भी दी है।
वन विभाग की टीम अब तेंदुए की तलाश में तलाशी अभियान चला रही है। इलाके में पिंजरे लगाकर निगरानी बढ़ा दी गई है, ताकि तेंदुए को पकड़कर किसी और अनहोनी को रोका जा सके। इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि जंगलों के नजदीक बसे गांवों में रहने वाले लोगों की जानवरों से सुरक्षा को लेकर कोई पुख्ता इंतजाम क्यों नहीं हैं?


