उत्तर प्रदेश

झांसी रेलवे स्टेशन पर महिला के बैग से निकली अवैध शराब

ऑपरेशन विजिलेंट के तहत RPF की बड़ी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के झांसी रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने ऑपरेशन विजिलेंट के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला को अवैध शराब के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। यह महिला भारी बैग के साथ संदिग्ध अवस्था में प्लेटफार्म से गुजर रही थी, जब सुरक्षाकर्मियों को उसकी गतिविधियां असामान्य लगीं।

RPF जवानों ने जब उससे बैग के बारे में पूछताछ की, तो महिला ने लापरवाही से जवाब दिया, “निजी सामान है, दिखाने जैसा कुछ नहीं।” लेकिन उसके चेहरे की घबराहट और हावभावों से अधिकारियों को शक हुआ। जब बैग की तलाशी ली गई तो अंदर बड़ी मात्रा में अवैध शराब की बोतलें बरामद हुईं।

RPF ने महिला को मौके पर ही हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई के लिए GRP (राजकीय रेलवे पुलिस) को सौंप दिया। प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया कि वह अवैध शराब तस्करी रैकेट से जुड़ी थी।

यह मामला ऑपरेशन विजिलेंट का हिस्सा है, जो रेलवे मार्गों पर तस्करी और अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए चलाया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में अभी तक इस अभियान के तहत 15 शराब तस्करी के मामलों का भंडाफोड़ किया जा चुका है, जिनमें से 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सिर्फ शराब ही नहीं, इस ऑपरेशन के तहत अब तक लगभग 13.73 लाख रुपये मूल्य की 136 किलो चांदी, अघोषित सोना और बेहिसाब नकदी भी बरामद की जा चुकी है।

मंडल रेल प्रबंधक (DRM) दीपक कुमार सिन्हा ने बताया, “रेलवे को तस्करी और अवैध कारोबार का माध्यम नहीं बनने दिया जाएगा। हमारी टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं और हर संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है।”

Related Articles

Back to top button