उत्तर प्रदेशक्राइम
मुजफ्फरनगर: गांव में दो पक्षों में झड़प, 60 वर्षीय बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के भुम्मा गांव (मीरापुर थाना क्षेत्र) में रविवार रात दो पक्षों के बीच विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। इस दौरान 60 वर्षीय महकार सिंह को गोली मार दी गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आदित्य बंसल ने सोमवार को बताया कि घटना के तुरंत बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और गांव में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
प्राथमिक जांच के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हुआ था, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले बैठा। घटना के बाद ग्रामीणों में भय और आक्रोश दोनों का माहौल है।


