Kannauj: नशे में धुत दूल्हे की हरकतों ने शादी को बनाया तमाशा

हत्या के आरोप और जेवर घोटाले के बाद बारात लौटी बिन दुल्हन
जहां एक ओर शादी के दिन हर लड़की अपनी नई जिंदगी के सपनों को सजाए बैठी होती है, वहीं कन्नौज जिले के नादेमऊ क्षेत्र में एक बेटी की खुशियां दूल्हे की शर्मनाक हरकतों और झूठे दावों के कारण चकनाचूर हो गईं। मामला नादेमऊ के एक गांव का है, जहां 24 मई की रात शादी समारोह के दौरान दूल्हा नशे में धुत होकर अजीब हरकतें करने लगा, जिससे हड़कंप मच गया।
दूल्हा सत्यपाल सिंह उर्फ सत्तू, जो औरैया जिले के थाना बिधूना क्षेत्र से बारात लेकर आया था, द्वारचार के समय महिलाओं के सामने उलटी-सीधी हरकतें करने लगा। इस पर वर और वधू पक्ष में कहासुनी और तनातनी शुरू हो गई।
इस दौरान लड़की पक्ष को पता चला कि दूल्हा अपने गांव में हत्या के एक मामले में मुख्य अभियुक्त है। यह सुनते ही माहौल और बिगड़ गया। पुलिस को सूचना दी गई और नादेमऊ चौकी प्रभारी देवी सहाय वर्मा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत किया।
हालांकि, मामला वहीं नहीं रुका। जेवरात कम होने की शिकायत पर दोबारा बवाल हो गया और वर पक्ष मौका देखकर जेवर और अन्य सामान लेकर फरार हो गया। इस धोखाधड़ी से आक्रोशित लड़की पक्ष ने शादी रद्द कर दी और बारात बिना दुल्हन के लौट गई।


