UP Politics: तेज प्रताप को पार्टी से निकालने पर बोले अखिलेश

‘हैक हुआ अकाउंट’, फिर हटाया पोस्ट, BJP ने कसा तंज
लखनऊ। बिहार की राजनीति में हलचल मचाने वाले तेज प्रताप यादव को RJD से बाहर निकालने के फैसले पर अब उत्तर प्रदेश की राजनीति भी गर्मा गई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मामले में तेज प्रतिक्रिया दी, लेकिन बाद में अपना पोस्ट डिलीट भी कर दिया।
दरअसल, लालू प्रसाद यादव ने अपने बेटे तेज प्रताप को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर करने के साथ-साथ उनसे पारिवारिक रिश्ता भी खत्म करने की घोषणा की। इसी बीच अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि, “तेज प्रताप यादव का अकाउंट हैक हो गया है और उनके नाम से जो पोस्ट वायरल हुआ है, वो फर्जी है।”
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया अकाउंट हैकिंग एक गंभीर मुद्दा है, जिससे किसी की छवि खराब की जा सकती है या कोई व्यक्ति इसका गलत इस्तेमाल आत्मप्रचार के लिए कर सकता है। अखिलेश ने सरकार को सलाह दी कि उसे साइबर अपराध के खिलाफ “दस कदम आगे” चलना होगा और सिर्फ राजनीतिक इच्छाशक्ति की जरूरत है।
हालांकि, कुछ ही देर बाद अखिलेश यादव ने यह पोस्ट डिलीट कर दिया। इसके बाद बीजेपी ने उन पर हमला बोल दिया। यूपी बीजेपी प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा, “लालू यादव ने तो तेज प्रताप के ट्वीट को सही मान कर उन्हें पार्टी से निकाला, लेकिन अखिलेश यादव बिना पढ़े ही पोस्ट को हैक बता बैठे।” उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “कभी-कभी पूर्व मुख्यमंत्री जैसा व्यवहार भी कर लिया कीजिए।


