कहा- ‘मेरी ज़िंदगी बर्बाद की गई, अब ड्रामा कर रहा है लालू परिवार’
लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर विवादों के केंद्र में हैं। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों के बाद जहां लालू यादव ने तेज प्रताप को राजद से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया, वहीं अब उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय का दर्द भी सामने आया है। ऐश्वर्या ने न सिर्फ तेज प्रताप, बल्कि पूरे लालू परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
ऐश्वर्या ने कहा, “ये सब चुनाव को ध्यान में रखकर ड्रामा किया जा रहा है। मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की गई? मुझे क्यों पीटा गया? जब मुझे मारा जा रहा था तब इनका सामाजिक न्याय कहां था?” उन्होंने कहा कि उन्हें तलाक की जानकारी मीडिया से मिली, और उनकी बात कभी नहीं सुनी गई।
तेज प्रताप के 12 साल पुराने अफेयर के आरोप पर ऐश्वर्या ने कहा, “अब जब सच्चाई सामने आ गई है, तो महिला को दोषी ठहराना सबसे आसान होता है। मैं अपनी लड़ाई जारी रखूंगी। मुझे कब न्याय मिलेगा?”
लालू यादव ने बेटे को पार्टी और परिवार से बाहर करते हुए कहा था कि तेज प्रताप का व्यवहार पारिवारिक मूल्यों के खिलाफ है और नैतिकता के खिलाफ आचरण सामाजिक न्याय की लड़ाई को कमजोर करता है।
तेजस्वी यादव ने भी बड़े भाई से दूरी बनाते हुए कहा कि वह इस पूरे मामले से असहज हैं और लालू के फैसले का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि वह जनता के मुद्दों के साथ हैं, और राजनीति को निजी जीवन से अलग मानते हैं।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.