कोर्टलखनऊ

नेहा राठौर की याचिका पर 29 मई को सुनवाई

 पहलगाम हमले पर टिप्पणी को लेकर FIR पर कोर्ट सख्त

लखनऊ: लोक गायिका नेहा सिंह राठौर की मुश्किलें अभी कम होती नहीं दिख रही हैं। पहलगाम आतंकी हमले पर सोशल मीडिया पर की गई कथित विवादित टिप्पणी को लेकर दर्ज एफआईआर को उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में चुनौती दी है। इस याचिका पर न्यायमूर्ति विवेक चौधरी और न्यायमूर्ति बृजराज सिंह की खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए अगली तारीख 29 मई तय की है।

राठौर की ओर से उनके वकील ने अदालत से मांग की कि अभियोजन पक्ष ने जो भी साक्ष्य उनके खिलाफ एकत्र किए हैं, उन्हें याची को सौंपा जाए, ताकि वह अपना पक्ष बेहतर तरीके से रख सकें। इस मांग का सरकारी वकील ने विरोध करते हुए कहा कि अभी साक्ष्यों को आरोपी के साथ साझा नहीं किया जा सकता।

read more : कानपुर: गंगा में नहाने गए 6 दोस्तों में से 3 की डूबकर मौत

अदालत ने इस विवाद को गंभीरता से लेते हुए मामले को अगली सुनवाई में प्राथमिकता से सुनने का आदेश दिया। मामले की पृष्ठभूमि में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा पर्यटकों पर किए गए हमले के बाद नेहा सिंह राठौर की टिप्पणी सामने आई थी, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी विवाद हुआ। लखनऊ निवासी कवि अभय सिंह ‘निर्भीक’ ने हजरतगंज थाने में राठौर के खिलाफ धार्मिक वैमनस्य फैलाने और आईटी एक्ट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई थी।

राठौर का कहना है कि उन्होंने किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाई और यह मामला उनके अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार से जुड़ा है। अब अदालत तय करेगी कि एफआईआर कानूनन कितनी उचित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button