रोड चाहिए तो रोड पर आइए: जनता का अल्टीमेटम

संजय मिश्र | निश्चय टाइम्स, देवरिया
देवरिया जनपद में वर्षों से लंबित करुआना-मगहरा-जमुआ मार्ग के निर्माण को लेकर जनता की पीड़ा आखिरकार प्रशासन तक पहुंच गई। भाजपा व हिंदूवादी नेता प्रमोद मिश्र द्वारा मंगलवार को प्रस्तावित चक्का जाम और धरने की घोषणा के बाद प्रशासन हरकत में आया। सोमवार देर शाम अधिकारियों की टीम मगहरा पहुंची और बातचीत कर धरना स्थगित कराया। प्रशासन ने 45 दिनों के भीतर सड़क निर्माण कार्य शुरू कराने का लिखित आश्वासन दिया है।
यह मार्ग सात वर्ष पूर्व मरम्मत के नाम पर तोड़ दिया गया था, परंतु आज तक दोबारा नहीं बना, जिससे क्षेत्रीय जनता आए दिन कीचड़, धूल और दुर्घटनाओं का शिकार होती रही।
प्रमोद मिश्र ने रविवार से ही सोशल मीडिया और व्यक्तिगत संवाद के माध्यम से लोगों से अपील की थी—“रोड चाहिए तो रोड पर आइए।” इसके बाद क्षेत्र में चर्चा तेज हो गई और बड़ी संख्या में लोग मंगलवार को चक्का जाम के समर्थन में जुटने लगे।

स्थिति को देखते हुए सोमवार शाम करीब 6 बजे सलेमपुर एसडीएम दिशा श्रीवास्तव, बरहज एसडीएम, लोक निर्माण विभाग के जेई, सलेमपुर तहसीलदार व नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे। अधिकारियों की टीम ने एक स्थानीय चाय की दुकान पर प्रमोद मिश्र से चर्चा की। बातचीत के दौरान अधिकारी सड़क निर्माण के लिए 45 दिन की समयसीमा मांगते नजर आए। इस वार्ता की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक चौराहे पर इकट्ठा हो गए और उन्होंने जल्द से जल्द निर्माण शुरू करने की मांग की।
हिंदूवादी नेता प्रमोद मिश्र ने प्रशासन की अपील को स्वीकार करते हुए फिलहाल धरना स्थगित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि “हमने जनहित को प्राथमिकता दी है, लेकिन यदि तय समयसीमा के भीतर सड़क निर्माण नहीं शुरू हुआ तो अगली रणनीति और सशक्त होगी।”



