अलीगढ़-मथुरा रोड पर तीर्थ यात्रियों से भरी बस और ट्रक की टक्कर

अलीगढ़: 27 मई की रात करीब 8 बजे अलीगढ़-मथुरा रोड पर स्थित गांव जारोठ के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जब तीर्थ यात्रियों से भरी बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में बैठे यात्री चीखने-चिल्लाने लगे और चारों ओर अफरा-तफरी मच गई।
इस हादसे में दर्जनों यात्री घायल हो गए, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों वाहनों के चालक भी बुरी तरह घायल हुए। आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंचे और घायलों को बस से बाहर निकालने में अहम भूमिका निभाई। घायलों में महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों की संख्या भी शामिल है।
हादसे के कारण अलीगढ़-मथुरा रोड के दोनों ओर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालते हुए यातायात नियंत्रित किया। घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि एम्बुलेंस सेवा हादसे के लगभग एक घंटे बाद मौके पर पहुंची, जिससे गंभीर रूप से घायलों को समय पर इलाज नहीं मिल सका। इस देरी को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी फैल गई।
बताया जा रहा है कि बस में लगभग 60 यात्री सवार थे, जो उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के पनवाड़ी क्षेत्र से मथुरा-वृंदावन और बद्रीनाथ की तीर्थ यात्रा पर निकले थे। घायलों में महोबा के पनवाड़ी क्षेत्र की बिमला, अलवेली, रामप्रसाद, भागीरथ, खूबचंद्र, मोतिबाई, जयश्री, रामसेवक, सैतपुर की उमा, हमीरपुर के बाबूलाल, क्लीनर खालिद, लक्ष्मी देवी, सुबकरन और अतरौली के चालक गजराज सहित कई अन्य शामिल हैं।
फिलहाल पुलिस और प्रशासन की टीम ने बस और ट्रक को हटाने का कार्य शुरू कर दिया है। हादसे की जांच जारी है।


