उत्तर प्रदेश

पुलिस लाइन में महिला सिपाही पर जानलेवा हमला

 शराबी पति ने लोहे के हथौड़े से किया वार, फरार आरोपी की तलाश जारी

मुरादाबाद: सोमवार सुबह पुलिस लाइन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब डायल 112 में तैनात महिला मुख्य आरक्षी शीतल पर उसके शराबी पति ने लोहे के हथौड़े से जानलेवा हमला कर दिया। हमला करते समय आरोपी ने शीतल और उनके बच्चों को जान से मारने की धमकी भी दी। मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा होती देख आरोपी धमकाता हुआ फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है। पीड़िता शीतल मूलरूप से ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के रामनगर खागूवाला की रहने वाली हैं और वर्तमान में अपने बेटे रुद्र प्रताप और बेटी सृष्टि सिंह के साथ पुलिस लाइन के क्वार्टर में रहती हैं। शीतल ने बताया कि उनकी शादी 2012 में नगला ताहर निवासी सुनील कुमार से हुई थी। शादी के बाद से ही सुनील शराब के नशे में मारपीट करता था और बाद में बच्चों के साथ भी हिंसा करने लगा।

शीतल ने कई बार थाने में इसकी शिकायत की, लेकिन समझाने के बाद भी सुनील की आदतें नहीं बदलीं। आखिरकार परेशान होकर वह बच्चों के साथ अलग रहने लगीं। घटना वाले दिन सुबह करीब 6 बजे शीतल की बेटी दूध लेने दुकान गई थी, जिसे उसका पिता पीछा करता हुआ पहुंचा। बेटी के खेलने के दौरान वह पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड तक गया। सूचना मिलते ही जब शीतल वहां पहुंचीं, तो सुनील ने लोहे के हथौड़े से उनके सिर पर वार कर दिया, लेकिन हथौड़ा हाथ पर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। इसके बाद आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और मौके से फरार हो गया। कोतवाल प्रभारी अमित पांडे ने बताया कि आरोपी के खिलाफ IPC की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

Related Articles

Back to top button