संजय मिश्र
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक बारात के दौरान महिलाओं के डांस को लेकर हुआ विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। यह घटना सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के रजला गांव के पासी टोला की है, जहां मंगलवार शाम लगभग सात बजे बबलू पासवान के भाई की बारात निकल रही थी। महिलाएं परछावन के दौरान डांस कर रही थीं कि उसी दौरान पास के गांव के कुछ युवक वहां पहुंचे और महिलाओं के साथ डांस करने लगे। विरोध पर बात इतनी बढ़ गई कि युवक गाली-गलौज करने लगे।
स्थानीय लोगों ने मामला शांत कराया, लेकिन कुछ देर बाद युवक लाठी-डंडों और चाकू के साथ लौटे और हमला कर दिया। इस हमले में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां एक की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उसे गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। छह आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद वर्मा और कोतवाल संजय रेड्डी मौके पर मौजूद रहे। पुलिस ने महेंद्र कुमार की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांवों में इस तरह के छोटे विवादों का हिंसक रूप लेना चिंता का विषय है। प्रशासन की सक्रियता से स्थिति तो संभाल ली गई, लेकिन यह घटना ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती संवेदनशीलता को उजागर करती है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.