उत्तर प्रदेशक्राइम

मिर्जापुर: शादी समारोह में साढ़ू ने की साढ़ू की हत्या, मातम में बदली खुशियां

मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश। मिर्जापुर जिले के जिगना थाना क्षेत्र अंतर्गत गोनौरा गांव में एक शादी समारोह उस समय मातम में बदल गया जब द्वारपूजा के दौरान आपसी विवाद में एक साढ़ू ने अपने सगे साढ़ू की हत्या कर दी। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई और शादी की खुशी गहरे शोक में तब्दील हो गई।

क्या है मामला?
घटना बीती रात उस समय हुई जब साले सूखीलाल की बेटी की शादी में रिश्तेदार शामिल होने आए थे। मृतक जितेंद्र विश्वकर्मा, देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के कुशहा गांव का निवासी था, जबकि आरोपी कृष्णकांत, प्रयागराज जनपद के मांडा थाना क्षेत्र के हाटा गांव का रहने वाला है। दोनों आपस में सगे साढ़ू हैं।
जब बरात गोनौरा गांव पहुंची और द्वारपूजा की रस्म चल रही थी, तभी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसी दौरान छोटे साढ़ू कृष्णकांत ने बड़े साढ़ू जितेंद्र के सिर पर बांस से ताबड़तोड़ वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल जितेंद्र को परिजनों ने पीएचसी सर्रोंई पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मेडिकल रिपोर्ट और पुलिस कार्रवाई
डॉ. महेन्द्र चौधरी, पीएचसी सर्रोंई ने बताया कि सिर पर गहरी चोट और अत्यधिक खून बहने के कारण अस्पताल पहुंचने से पहले ही व्यक्ति की मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही जिगना थाना प्रभारी अभय सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) ओपी सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी कृष्णकांत को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शुरूआती जांच में मामला आपसी रंजिश या तात्कालिक विवाद का बताया जा रहा है।

विवाह समारोह में मातम
इस दर्दनाक घटना ने शादी की सारी खुशियां छीन लीं। परिवार और गांव के लोग शोक में डूबे हुए हैं। बारात की धूमधाम जहां होनी थी, वहां अब मातम पसरा हुआ है।

Related Articles

Back to top button