सुल्तानपुर: निजी अस्पताल में लापरवाही से महिला की मौत, चार डॉक्टरों पर एफआईआर दर्ज

सुल्तानपुर। जिले के एक निजी अस्पताल में गंभीर चिकित्सकीय लापरवाही का मामला सामने आया है, जिसमें इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई। घटना हनुमंत मैटरनिटी एंड ट्रॉमा सेंटर की है। इस मामले में अस्पताल संचालक डॉ. डीबी सिंह, डॉ. मानसी तोमर, डॉ. मोहम्मद रजा सहित चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
मामले का विवरण
कुड़वार थाना क्षेत्र के महराजगंज निवासी जितेंद्र कुमार ने बताया कि 13 मई को उन्होंने अपनी मां को पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया था। डॉक्टर मानसी तोमर द्वारा की गई अल्ट्रासाउंड जांच में गॉलब्लैडर में पथरी की पुष्टि हुई। उसी शाम डॉक्टर मोहम्मद रजा ने ऑपरेशन किया।
अगली सुबह, 14 मई को, डॉक्टरों की अनुपस्थिति में एक नर्स द्वारा मरीज को जबरन चलने को कहा गया, जबकि परिजन इसका विरोध कर रहे थे। चलने के प्रयास में महिला की हालत अचानक बिगड़ गई। डॉक्टरों को बुलाने में काफी देर हुई, और जब तक डॉ. डीबी सिंह पहुंचे, मरीज की मौत हो चुकी थी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा
परिजनों की शिकायत पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें महिला के शरीर पर चार घाव और गॉलब्लैडर फोसा (GB Fossa) में दो स्टेपलर पिन पाए गए। यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट डॉक्टरों की लापरवाही की आशंका को और गहरा करती है।
एफआईआर की स्थिति
स्थानीय थाने द्वारा शुरू में कार्रवाई न किए जाने के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह से शिकायत की। एसपी के निर्देश पर नगर कोतवाली में मामला दर्ज किया गया। नगर कोतवाल धीरज कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और साक्ष्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।


