पंजाब के मुक्तसर जिले में सिंघेवाला-फतूहीवाला गांव के खेतों में स्थित एक पटाखा फैक्टरी में वीरवार देर रात करीब साढ़े बारह बजे भयंकर विस्फोट हुआ। हादसे में अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 27 से अधिक मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बठिंडा एम्स रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि फैक्टरी में पटाखे बनाने का काम उत्तर प्रदेश के हाथरस निवासी ठेकेदार राज कुमार के अधीन होता था, जो घटना के बाद से फरार है। घटनास्थल पर कार्सेर कंपनी के पटाखों के बक्से और एक हरियाणा नंबर की “छोटा हाथी” गाड़ी बरामद हुई है। विस्फोट इतना भीषण था कि फैक्टरी की दो मंजिला इमारत पलभर में मलबे में तब्दील हो गई।
करीब 40 मजदूर दो शिफ्टों में काम करते थे, जिनमें से अधिकतर प्रवासी मजदूर थे जो उत्तर प्रदेश और बिहार से आए थे। फैक्टरी के कारीगर अरुण सक्सेना ने बताया कि वह बाहर सो रहे थे, तभी धमाका हुआ और पूरी इमारत धराशायी हो गई। मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। एसएसपी डॉ. अखिल चौधरी, एसपी मनमीत सिंह, डीएसपी जसपाल सिंह, और थाना किल्लियांवाली की प्रभारी मौके पर मौजूद रहे। डेरा सच्चा सौदा की ग्रीन एस फोर्स टीम राहत कार्य में जुटी है। मलबा हटाने के लिए हाइड्रो मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं। फिलहाल चार मौतों की पुष्टि हुई है, और आगे की कार्रवाई जारी है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.