उत्तर प्रदेशराजनीतिराष्ट्रीय
आजम खान को एक और झटका

डीएम कोर्ट ने किया पत्नी और बेटे का शस्त्र लाइसेंस निरस्त
रामपुर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खां की पत्नी डॉ. तजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को बड़ा झटका लगा है। रामपुर के डीएम कोर्ट ने दोनों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं।
डॉ. तजीन फातिमा, जो राज्यसभा सांसद और विधायक रह चुकी हैं, और अब्दुल्ला आजम, जो सपा के पूर्व विधायक हैं—इन दोनों के खिलाफ यह कार्रवाई गंज कोतवाली पुलिस की संस्तुति पर की गई। संबंधित रिपोर्ट में लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की गई थी, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, यह निर्णय कानून-व्यवस्था के मद्देनजर लिया गया है। इस फैसले को आजम खां परिवार के लिए एक और राजनीतिक व कानूनी झटका माना जा रहा है।



