आजमगढ़ : पहली बारिश में ही खुली आदर्श नगर पंचायत की पोल

आजमगढ़। आदर्श नगर पंचायत निजामाबाद की हकीकत पहली ही बारिश में सामने आ गई। हर वार्ड की नालियों की हालत बद से बदतर नजर आई। बरसात के पानी से न केवल वार्डों की गलियां भरी रहीं बल्कि खुद नगर पंचायत कार्यालय भी जलमग्न हो गया। चुनाव से पहले नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा क्षेत्र को “आदर्श” बनाने के बड़े-बड़े दावे किए गए थे, लेकिन पहली ही बारिश ने उन दावों की सच्चाई उजागर कर दी।
समाजसेवी अरुण कुमार और वार्ड नंबर 1 की सभासद कुलदीप कौर ने नगर पंचायत प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मानसून से पहले ही उन्होंने सभी वार्डों की नालियों की सफाई को लेकर लिखित शिकायत दी थी, लेकिन उसे नजरअंदाज कर दिया गया। अरुण कुमार ने बताया, “हमने पहले ही चेताया था कि अगर नालियों की सफाई नहीं हुई तो बारिश में पानी रुकेगा और सड़कें गंदगी से भर जाएंगी।”
सभासद कुलदीप कौर ने बताया कि स्टेट बैंक रोड से ठाकुर द्वारा तक की नालियां पूरी तरह जाम रहीं, और कहीं भी सफाई नहीं कराई गई। उन्होंने कहा कि अधिकतर वार्डों में नालियां टूटी पड़ी हैं, जिससे जलभराव की समस्या और भी विकराल हो गई है। स्थानीय लोगों में नाराजगी है और वे अब नगर पंचायत से जवाब मांग रहे हैं।



