सीएमओ डॉ. एन.बी. सिंह ने लिया साफ-सफाई, पानी और शव सौंपने की प्रक्रिया का जायजा
medleapar पोर्टल पर रिपोर्ट अपलोडिंग पर दिया जोर
निश्चय टाइम्स , लखनऊ। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.बी.सिंह ने किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) स्थित शव विच्छेदन(पोस्ट मार्टम) गृह का भ्रमण कर साफ़ सफाई व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया | मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मृतकों के परिवारजनों के लिए छायादार स्थान पर बैठने, पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने और शवों को सम्मानजनक तरीके से उनके परिजनों को सौंपने के निर्देश दिए | इसके साथ ही उन्होंने कहा कि medleapar पोर्टल पर पोस्ट मार्टम की शत प्रतिशत रिपोर्ट अपलोड की जा रही है | इसमें किसी तरह की शिथिलता न बरती जाये और इसे निरंतर इसी तरह जारी रखें | इस अवसर पर नोडल डॉ. गोपीलाल मौजूद रहे |
