जिला अस्पताल में अब तक केवल पित्त की थैली की सर्जरी होती थी दूरबीन विधि से
अब महिला रोगियों को मिलेगा बड़ा लाभ
निश्चय टाइम्स, बरेली । जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक नई उपलब्धि जुड़ गई है। अब यहां बच्चेदानी की गांठ (फाइब्रॉइड) का ऑपरेशन भी दूरबीन विधि (लेप्रोस्कोपिक सर्जरी) से किया जा सकेगा। शनिवार को इसका पहला सफल ऑपरेशन वरिष्ठ सर्जन डॉ. एमपी सिंह और उनकी टीम ने किया।
43 वर्षीय लक्ष्मी पाराशर पांच दिन पहले ओपीडी में पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंचीं थीं। डॉक्टर की सलाह पर जब अल्ट्रासाउंड जांच कराई गई, तो उनकी बच्चेदानी में 8 सेंटीमीटर की गांठ पाई गई। इसके बाद उन्हें भर्ती कर अन्य जरूरी जांचें की गईं। शनिवार सुबह 11 बजे दूरबीन विधि से सर्जरी की गई, जो पूरी तरह सफल रही। अब मरीज की हालत स्थिर और बेहतर है।
इस सर्जरी में डॉ. अंजली सोनी, जिला महिला अस्पताल से वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मीनाक्षी गोयल, प्रशिक्षु डॉ. मुग्धा शर्मा, एनेस्थीसिया टीम से डॉ. मेघ सिंह और डॉ. रमेश का योगदान रहा। ऑपरेशन थिएटर में नर्सिंग स्टाफ से सिस्टर भावना ने भी सहयोग किया। एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि यह ऑपरेशन अस्पताल के लिए मील का पत्थर है। इससे मरीजों का विश्वास बढ़ेगा और महिला रोगियों को उच्च स्तरीय इलाज की सुविधा स्थानीय स्तर पर ही मिल सकेगी।
