उत्तर प्रदेशलखनऊ

पुलिस आयुक्त से मिलीं IRS योगेंद्र मिश्रा की पत्नी, बोलीं – “परिवार को डराया जा रहा है”

 निश्चय टाइम्स, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में इनकम टैक्स विभाग के जॉइंट कमिश्नर योगेंद्र मिश्रा और डिप्टी कमिश्नर गौरव गर्ग के बीच चल रहे विवाद ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। शनिवार को IRS अधिकारी योगेंद्र मिश्रा की पत्नी नेहा द्विवेदी ने पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर गंभीर आरोप लगाए हैं।नेहा द्विवेदी ने आरोप लगाया कि उनके परिवार को लगातार डराया जा रहा है और कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी बेटी का पीछा किया। उन्होंने इस संबंध में एक लिखित प्रार्थना पत्र पुलिस आयुक्त को सौंपा और तत्काल कार्रवाई की मांग की। नेहा द्विवेदी का कहना है कि इन घटनाओं से उनका पूरा परिवार मानसिक तनाव में है और उन्हें सुरक्षा की आवश्यकता है। इस विवाद की जड़ में इनकम टैक्स ऑफिस का आंतरिक मतभेद माना जा रहा है, जो अब व्यक्तिगत हमलों और डराने-धमकाने तक पहुंच चुका है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही इस पर कोई कार्रवाई किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

मामला कहाँ से शुरू हुआ था ?

लखनऊ स्थित इनकम टैक्स विभाग में दो वरिष्ठ IRS अधिकारियों के बीच का विवाद अब तूल पकड़ चुका है। जॉइंट कमिश्नर रैंक के अधिकारी गौरव गर्ग ने अपने सहकर्मी असिस्टेंट कमिश्नर योगेंद्र मिश्रा के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए मारपीट का मामला दर्ज कराया है। गौरव गर्ग का आरोप है कि कार्यालय परिसर में ही योगेंद्र मिश्रा ने उन्हें पानी पीने वाले गिलास से मारा और उनका गला दबाने की कोशिश की। यह घटना विभाग के एक कमरे में हुई, जिसकी फॉरेंसिक जांच भी कराई जा रही है। शनिवार को फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाने की कोशिश की

Related Articles

Back to top button