उत्तर प्रदेश

कुशीनगर में STF का बड़ा एक्शन: 1 लाख का इनामी अजय तिवारी गिरफ्तार

रिपोर्ट – संजय मिश्र।

निश्चय टाइम्स। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने शुक्रवार को कुशीनगर में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए देवरिया के दो ईनामी अपराधियों को धर दबोचा। गिरफ्तार बदमाशों में अजय तिवारी और रमेश यादव शामिल हैं। अजय तिवारी पर ₹1 लाख और रमेश यादव पर ₹25 हजार का इनाम घोषित था। दोनों पर कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं और वे लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर थे।

STF को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि इनाम घोषित अपराधी कुशीनगर में छिपे हुए हैं। इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर टीम ने ग्राम दामोदरी सिंगहा, थाना रामकोला क्षेत्र में घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के समय उनके पास से मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं।

पूछताछ में अजय तिवारी ने खुलासा किया कि वह पहले शराब के गोदाम में काम करता था, लेकिन बाद में उसने अवैध शराब तस्करी शुरू कर दी। वह बिहार में शराब तस्करी के बड़े नेटवर्क का हिस्सा रहा है। अजय ने कोलकाता में एक फर्जी कंपनी भी बनाई थी, जिसके जरिए उसने कई लोगों से धोखाधड़ी की।

गौरतलब है कि 11 दिसंबर 2023 को बनकटा थाना क्षेत्र के जंजीरहा गांव में पुलिस ने छापेमारी कर 20 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की थी। इस केस में अजय तिवारी और अजीत सिंह उर्फ जड़ी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया था।

अजय तिवारी, पुत्र चुम्मन तिवारी – रामगुलाम टोला, देवरिया
रमेश यादव, पुत्र बृजनारायण यादव – सिरसिया महदेवा टोला, रामपुर कारखाना, देवरिया

दर्ज मुकदमे (भा.दं.वि. के तहत):
 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 506, 120B, 406, 504

STF ने बताया कि दोनों अपराधी लंबे समय से गिरफ्तारी से बचने के लिए जिले बदल-बदलकर छिपते रहे। पुलिस अब दोनों से और पूछताछ कर रही है ताकि इनके नेटवर्क और अन्य सहयोगियों के बारे में जानकारी मिल सके।

Related Articles

Back to top button