घरेलू सिलेंडर की कीमत में नहीं मिली राहत
1 जून को आम जनता और कारोबारियों के लिए राहत की खबर सामने आई है। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) यानी विमान ईंधन और 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है। यह लगातार तीसरा महीना है जब एटीएफ सस्ता हुआ है, जबकि घरेलू रसोई गैस के दाम यथावत रखे गए हैं। नई दरों के अनुसार, दिल्ली में एटीएफ की कीमत 2.82% घटकर 83,072.55 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। इससे पहले मई और अप्रैल में भी क्रमशः 4.4% और 6.15% की कमी दर्ज की गई थी। इस कटौती से एयरलाइंस की परिचालन लागत में राहत मिलेगी, क्योंकि ईंधन खर्च कुल लागत का 40% हिस्सा होता है।
मुंबई में एटीएफ अब 77,602.73 रुपये प्रति किलोलीटर, चेन्नई में 86,103.25 रुपये और कोलकाता में 86,052.57 रुपये प्रति किलोलीटर रह गया है।
कमर्शियल गैस सिलेंडर की बात करें तो 19 किलो वाले सिलेंडर के दाम में 24 रुपये की कटौती की गई है। अब दिल्ली में इसकी कीमत 1,723.50 रुपये और मुंबई में 1,647.50 रुपये होगी। अप्रैल और मई में भी क्रमशः 41 रुपये और 14.50 रुपये की कटौती हुई थी।
इन बदलावों का मुख्य कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और वैश्विक मांग में कमी है। हालांकि, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलो) के दाम जस के तस 853 रुपये पर रखे गए हैं। अप्रैल में इनमें 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बना हुआ है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.