[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » उत्तर प्रदेश » लखनऊ » LU शिक्षक संघ चुनाव: डॉ. अनित्य गौरव अध्यक्ष और प्रो. राममिलन महासचिव चुने गए

LU शिक्षक संघ चुनाव: डॉ. अनित्य गौरव अध्यक्ष और प्रो. राममिलन महासचिव चुने गए

कड़े मुकाबले में डॉ. अनित्य को 197 और प्रो. राममिलन को 196 वोट

निश्चय टाइम्स लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (लूटा) के चुनाव में इस बार कड़ा मुकाबला देखने को मिला। शनिवार को कराए गए चुनाव के बाद शाम को नतीजे घोषित किए गए। इसमें डॉ. अनित्य गौरव को अध्यक्ष और प्रोफेसर राममिलन को महासचिव चुना गया। अध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान में डॉ. अनित्य गौरव को 197 मत मिले। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी प्रो. विनीत वर्मा को 175 वोटों से संतोष करना पड़ा। वहीं तीसरे उम्मीदवार अजय आर्य को केवल 16 वोट मिले। महासचिव पद पर भी रोचक मुकाबला रहा। कॉमर्स विभाग के प्रोफेसर राममिलन को 196 वोट मिले जबकि प्रोफेसर राजेंद्र कुमार वर्मा को 171 वोट प्राप्त हुए। अन्य प्रत्याशियों में प्रो. अमित कनौजिया को 43, प्रो. भूपेश कुमार को 17 और ममता सिंह को केवल 9 वोट मिले।

उपाध्यक्ष पद पर तीन उम्मीदवारों की जीत

उपाध्यक्ष पद पर 6 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला हुआ, जिनमें से 3 को विजयी घोषित किया गया। डॉ. सीआर गौतम को 255, डॉ. एस. जाफरी को 202 और प्रो. मनीषा बनर्जी को 156 वोट मिले। ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर डॉक्टर अशोक कुमार, डॉक्टर करुणा शंकर कनौजिया और डॉक्टर आकाश अस्थाना को चुना गया है। चुनाव परिणामों से साफ है कि इस बार शिक्षकों के बीच जागरूकता और प्रतिस्पर्धा दोनों ही उच्च स्तर पर रही।

ntuser1
Author: ntuser1

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com