बुरहान की मौजूदगी में संभाला पद
निश्चय टाइम्स ,डेस्क। सूडान की राजधानी खार्तूम में शनिवार को कामिल इदरीस ने देश के नये प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। उन्होंने यह शपथ संक्रमणकालीन संप्रभु परिषद के प्रमुख और सूडानी सशस्त्र बलों के कमांडर अब्देल फत्ताह अल-बुरहान के समक्ष ली। परिषद की ओर से जारी बयान में कहा गया कि शपथ ग्रहण समारोह के बाद बुरहान और अन्य सदस्यों ने प्रधानमंत्री इदरीस के साथ बैठक की, जिसमें सरकार की प्राथमिकताओं पर चर्चा की गई। इसमें अर्थव्यवस्था को स्थिर करना, नागरिकों की आजीविका की रक्षा करना और राज्यों में व्यवस्था बहाल करना प्रमुख मुद्दे रहे।
गौरतलब है कि इदरीस की नियुक्ति 19 मई को एक संवैधानिक डिक्री के माध्यम से की गई थी। संयुक्त राष्ट्र, अफ्रीकी संघ आयोग और आईजीएडी जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने इस नियुक्ति का स्वागत किया है। बता दें कि अक्टूबर 2021 में बुरहान के नेतृत्व में हुए सैन्य तख्तापलट और जनवरी 2022 में प्रधानमंत्री अब्दुल्ला हमदोक के इस्तीफे के बाद यह पद रिक्त पड़ा था। हमदोक ने इस्तीफे के वक्त कहा था कि सूडान एक ‘खतरनाक मोड़’ पर है क्योंकि देश में सैन्य शासन के खिलाफ जनआंदोलन तेज़ हो गया था।
