हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज
निश्चय टाइम्स, लखनऊ। लखनऊ में बीजेपी महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी को जान से मारने की गंभीर धमकी मिली है। धमकी भरे फोन कॉल में रंगदारी के रूप में पांच लाख रुपये मांगे गए हैं। धमकी देने वाले ने स्पष्ट कहा है कि यदि वह रकम नहीं दी गई तो आनंद द्विवेदी को फर्जी मामलों में फंसाकर बदनाम किया जाएगा।
फोन करने वाले शख्स ने खुद को सपा नेता दीप मनी यादव बताया है। आनंद द्विवेदी के सहायक यशवेंद्र सिंह की तहरीर पर हजरतगंज कोतवाली में इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपित की तलाश में जुट गई है। इस घटना से राजनीतिक हलकों में तनाव बढ़ गया है। पुलिस ने वरिष्ठ नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी है और जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध स्थिति की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस को दें।





