उत्तर प्रदेशक्राइमलखनऊ

लखनऊ में BJP महानगर अध्यक्ष को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी

हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज

निश्चय टाइम्स, लखनऊ। लखनऊ में बीजेपी महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी को जान से मारने की गंभीर धमकी मिली है। धमकी भरे फोन कॉल में रंगदारी के रूप में पांच लाख रुपये मांगे गए हैं। धमकी देने वाले ने स्पष्ट कहा है कि यदि वह रकम नहीं दी गई तो आनंद द्विवेदी को फर्जी मामलों में फंसाकर बदनाम किया जाएगा।

फोन करने वाले शख्स ने खुद को सपा नेता दीप मनी यादव बताया है। आनंद द्विवेदी के सहायक यशवेंद्र सिंह की तहरीर पर हजरतगंज कोतवाली में इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपित की तलाश में जुट गई है। इस घटना से राजनीतिक हलकों में तनाव बढ़ गया है। पुलिस ने वरिष्ठ नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी है और जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध स्थिति की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस को दें।

Related Articles

Back to top button